रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर के लिए रवाना होने से पहले कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के निर्माता भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म दिवस है। जिसको पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मनाता है सबसे पहले पूरे प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं, 2 साल के बकाया बोनस को किसानों को देने को लेकर के सीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी में छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसान बंधुओ से जो वादा किया था। उसे पूरा किया जाएगा। 5 साल की सरकार थी तो 2 साल का बोनस नहीं दे पाई। आज 12 लाख से ज्यादा किसानों को उनके अकाउंट में करीब से 3700 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया जाएगा, कर्मचारियों के डीए बढ़ाने की मांग को लेकर के सीएम ने कहा कर्मचारियों की मांग आई है आने वाले समय में विचार करेंगे। हसदेव अभ्यारण वन कटाई को लेकर के कहा कि हसदेव अभ्यारण में वन कटाई की अनुमति कांग्रेस सरकार दी थी, यह सब उनकी अनुमति से हो रहा है।