Corona से मौत पर परिजनों को मिलेगा 50 हजार रुपए की राशि, केंद्र सरकार ने SC में दी जानकारी

नई दिल्ली। (Corona) केंद्र सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी।

सरकार ने शीर्ष अदालत में दाखिल अपने हलफनामा में कहा है कि कोविड के कारण मरे व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि राज्य सरकारों की ओर से दी जाएगी।

यह राशि राज्य आपदा राहत कोष से जारी की जाएगी और संबंधित परिवार के सदस्य के आधार से जुड़े खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

Big Breaking: डकैती के बाद कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी की गला घोंटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, क्षेत्र के चारों और किया नाकेबंदी

(Corona) सरकार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड से मौत प्रमाणित होने की स्थिति में सहायता राशि दी जाएगी। (Corona) राज्यों की ओर से राज्य आपदा प्रबंधन कोष से सहायता राशि जारी की जाएगी।

Exit mobile version