Omicron हो रहा डरावना: इस राज्य में क्रिसमस से नाइट कर्फ्यू लागू, शादी में 200 मेहमान हो सकेंगे शामिल

लखनऊ।  बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। जो कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

साथ ही शादियों में 200 मेहमानों को शामिल होने की अनुमति है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि आयोजनों में हर समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।नाइट कर्फ्यू में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जनता की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Dead Body Found In Forest: औरापानी पिकनिक स्पॉट के पास मिला शव, पुलिस ने ये बताई मौत की वजह, मगर पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन (Omicron) के 346 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश ने नाइट कर्फ्यू लगाया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में प्रतिबंधों को लागू करने का आदेश दिया था।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर रहे हैं. जरूरत पड़ने पर और उपाय किए जाएंगे.”

Exit mobile version