सिद्धा और डीके के रोल का आधिकारिक ऐलान, परमेश्वर बोले- मुझे डिप्टी सीएम ही बना देते

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने का फैसला किया है. वहीं, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे. राज्य में एक ही डिप्टी सीएम होगा. डीके 2024 लोकसभा चुनाव तक कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा, सिद्धारमैया के सीएम और शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने के ऐलान से दलित समुदाय आहत हुआ है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम पद के लिए नाम का ऐलान किया. वेणुगोपाल ने बताया, कांग्रेस पार्टी ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने का फैसला किया है. वहीं, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे. राज्य में एक ही डिप्टी सीएम होगा. डीके 2024 लोकसभा चुनाव तक कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.

Exit mobile version