दिल्ली। ओडिशा में यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा की मौत के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस समेत 8 विपक्षी दलों ने राज्यव्यापी बंद बुलाया। प्रदर्शनकारियों ने भद्रक में ट्रेन रोक दी और भुवनेश्वर में बसों का चक्काजाम किया। यात्री पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचे। चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर टायर जलाकर सड़क जाम की गई, जिससे ट्रकों की लंबी कतार लग गई और कई दुकानें बंद रहीं।
प्रदर्शन में कांग्रेस, CPI(M), SUCI समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा ने 12 जुलाई को कॉलेज कैंपस में आत्मदाह किया था। आरोप है कि विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू के यौन उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठाया। उसे गंभीर हालत में भुवनेश्वर AIIMS ले जाया गया, जहां 14 जुलाई को उसकी मौत हो गई।
घटना से पहले छात्रा ने प्रिंसिपल से शिकायत की थी, लेकिन उसे शिकायत वापस लेने को कहा गया। इसी के बाद छात्रा ने खुद को आग लगा ली। आरोपी HOD को 12 जुलाई को ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रिंसिपल को 14 जुलाई को अरेस्ट किया गया। छात्रा की मौत के बाद पूरे राज्य में रोष व्याप्त है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी छात्रा से मुलाकात की थी और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।