114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला NRI गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद

जालंधर। पंजाब के जालंधर में सड़क हादसे में घायल हुए 114 वर्षीय प्रसिद्ध एथलीट फौजा सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी एनआरआई युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान करतारपुर के दासूपुर गांव निवासी 27 वर्षीय अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है, जो 8 दिन पहले ही कनाडा से भारत लौटा था। पुलिस ने अमृतपाल की फॉर्च्यूनर कार (PB 20C 7100) भी जब्त कर ली है। मंगलवार रात को उसे भोगपुर थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कैसे हुआ हादसा

14 जुलाई को फौजा सिंह दोपहर में खाना खाकर टहलने के लिए निकले थे। जब वह हाईवे पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। उनके सिर, छाती और पसलियों पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां ICU में भर्ती करने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

कैसे पकड़ा गया आरोपी:
जालंधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फॉर्च्यूनर के नंबर के आधार पर जांच की। कार कपूरथला निवासी वरिंदर सिंह के नाम पर थी, जिसने यह गाड़ी कुछ दिन पहले ही अमृतपाल को बेची थी। पूछताछ में अमृतपाल ने अपना जुर्म कबूल किया।

उसने बताया कि वह मुकेरियां से फोन बेचकर लौट रहा था, तभी ब्यास के पास एक बुजुर्ग उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए। तब उसे नहीं पता था कि वह फौजा सिंह हैं। रात को खबरों से उसे यह जानकारी मिली। फौजा सिंह के परिवार ने बताया कि अंतिम संस्कार उनके कनाडा में रहने वाले परिजनों के आने के बाद ही किया जाएगा।

Exit mobile version