Blinkit में अब सब्जी के साथ फ्री मिलेगी धनिया, CEO ने किया ऐलान

नई दिल्ली। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Blinkit का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Blinkit ने अब अपने हजारों यूजर्स को बड़ी खुशी दे दी है। कंपनी ने एक यूजर की रिक्वेस्ट पर सब्जी की खरीदारी पर धनिया पत्ती का बंडल फ्री देने का ऐलान किया है। Blinkit के इस फैसले के पीछे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X यूजर अंकित सावंत और उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है। अब Blinkit के इस फैसले से हजारों मांओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब लोगों को सब्जी की खरीदारी पर फ्री में धनिया मिलेगी।

आपको बता दें कि अंकित सावंत के पोस्ट पर कई सारे यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए Blinkit को सब्जी के साथ कड़ी पत्ता और हरी मिर्च भी फ्री में देने की मांग की। Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने फ्री धनिया देने के ऐलान पर फिलहाल यह क्लीयर नहीं किया कि एक ग्राहक को कितने रुपये का ऑर्डर करना अनिवार्य होगा।

आपको बता दें कि अंकित नाम यूजर ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि जब उनकी मां को पता चला कि उन्हें धनिया के लिए अलग से पैसे देने पड़ें हैं तो उन्हें मिनी हार्ट अटैक जैसा शॉक लगा। अंकित ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए Blinkit के सीईओ को टैग किया और उन्हें भी पूरी बात बताई। इसी के साथ अंकित ने अपनी मां की रिक्वेस्ट को भी शेयर किया।

Exit mobile version