अब गुजरात में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, मुंबई-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक  प्रभावित


वलसाड। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बाद अब गुजरात में ट्रेन हादसा हो गया। गुजरात के वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच ये हादसा हुआ है। वलसाड के डूंगरी के करीब मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस रूट की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर

रेलवे विभाग को इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई-अहमदाबाद लाइन पर अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू किया गया। पश्चिमी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। थोड़ी देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके बाद इसे सही कर लिया गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Exit mobile version