Lockdown: अब इस राज्य ने लगाया संपूर्ण लॉकडाउन, 3 मई से 7 दिन के लिए रहेगा सब बंद, सरकार का ऐलान

नई दिल्ली। (Lockdown) कोरोना का कहर देश में बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य अपने यहां लॉकडाउन लगा रही है. इसी बीच हरियाणा सरकार ने 3 मई से अगले 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन(Lockdown)  लगाने का ऐलान किया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने यह घोषणा की है. बता दें कि इससे पहले 9 जिलों में सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन(Lockdown)  लगाने की घोषणा की थी.

हरियाणा सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके. अभी वहां हालात पूरी तरह से बेकाबू होने लगे हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को ही हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,588 नए मरीज मिले थे. 125 लोगों की मौत हुई थी. 

हरियाणा में अब तक 5,01,566 मामले सामने आ चुके हैं और 4,341 मरीजों की जान जा चुकी है. यहां एक्टिव केसेस की संख्या 1,02,516 पहुंच गई है. 

Exit mobile version