बिलासपुर. अस्पताल में पांच दिन से भर्ती राहुल साहू की तबीयत में अब काफी सुधार देखने को मिल रहा है। अब वह खुद के सहारे धीरे-धीरे बैठने लगा है।
बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती राहुल का VIDEO सामने आया है, जिसमें वह मोबाइल में गाने सुन रहा है और मुस्कुरा रहा है। मोबाइल में फोटो भी देख रह है। उसके इस VIDEO को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है और छत्तीसगढ़िया अंदाज में कमेंट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है राहुल खेलत हे, हंसत हे, मुस्कुरावत, झुमत हे।
बता दे कि राहुल साहू (10) का 10 जून की दोपहर 2 बजे के बाद से कुछ पता नहीं चला था। जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए तो राहुल के रोने की आवाज आ रही थी। गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है। बोरवेल का गड्ढा 60 फीट गहरा था। ये भी बताया गया था कि बच्चा मूक-बधिर है, मानसिक रूप से काफी कमजोर है, जिसके कारण वह स्कूल भी नहीं जाता था। घर पर ही रहता था। पूरे गांव के लोग भी 4 दिनों तक उसी जगह पर टिके हुए थे, जहां पर बच्चा गिरा था। राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है। एक भाई 2 साल छोटा है। पिता की गांव में बर्तन की दुकान है। राहुल को बचाने SDRF, NDRF, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने दिन रात एक कर दिया था। आखिरकार 14 जून की देर रात उसे बाहर निकाल लिया गया था।