बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) कोतवाली पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार किया है। दरसअल सूदखोर 10 प्रतिशत ब्याज पर उधारी में पैसा दिया करता था। बदले में आरोपी बैंक का चेक अपने पास रख लेता था।
आरोपी से एसबीआई, इलाहाबाद, एक्सीस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा इत्यादि बैंको के 5,07,000/- रूपये राशि भरे हुए 10 एवं 4 खाली चेक बरामद किया गया है।
Transfer: 5 डीएसपी का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखिए किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
(Jagdalpur) कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि सर्किट हाऊस रोड निवासी संतोष मिश्रा द्वारा लोंगो को अनाधिकृत रूप से 10 प्रतिशत ब्याज पर उधारी का पैसा दिया जा रहा है। (Jagdalpur) जिसके एवज में लेनदार से अलग अलग बैंको के खाली चेक लेनदार से हस्ताक्षर कर रख लेता है और मूल राशि से 10 प्रतिशत ब्याज लगाकर राशि आहरित किया जाता है ।
इस संबंध में आवेदक विनय मंडल के रिपोर्ट पर आरोपी संतोष मिश्रा के विरूद्ध धारा - 384 भादवि एवं छ0ग0 ऋणियों का संरक्षण अधिo धारा - 4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपी संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है । बता दें की बस्तर पुलिस के द्वारा अनाधिकृत रूप से ब्याज देने के मामले पर यह पहली कार्यवाही है।