ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से होकर चलेगी नॉन-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस: समय और स्टॉपेज का विवरण

रायपुर। छत्तीसगढ़, गुजरात और ओडिशा की पहली नॉन-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) अब उधना से ब्रह्मपुर (ओडिशा) के बीच नियमित रूप से दौड़ेगी। यह ट्रेन 27 सितंबर 2025 से परिचालन में आएगी। ट्रेन को 19021/19022 नंबर दिया गया है और इसका कुल सफर लगभग 1708 किलोमीटर का होगा। इसे पूरा करने में 30 से 33 घंटे का समय लगेगा और इसकी औसत गति 51 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है।

19021 नंबर वाली ट्रेन उधना से ब्रह्मपुर के लिए रोज सुबह 7:10 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में यह दोपहर 12:30 बजे पालधी और शाम 19:35 बजे नागपुर पहुंचेगी, जहां 10 मिनट का ठहराव रहेगा। ट्रेन अगले दिन दोपहर 13:55 बजे ब्रह्मपुर पहुंच जाएगी। वहीं, 19022 नंबर वाली ट्रेन ब्रह्मपुर से उधना के लिए रोज रात 23:45 बजे रवाना होगी।

इस दौरान यह पालसा में 2:00 से 2:02 बजे, विजयनगरम में सुबह 4:10 से 4:30 बजे और नागपुर में रात 20:00 से 20:05 बजे तक रुकेगी। इसके बाद यह पालधी सुबह 3:25 बजे और उधना सुबह 8:45 बजे पहुंचेगी। रेल मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सूरत आ सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। नई अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में आरामदायक, किफायती और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी। ट्रेन का मार्ग छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगा, जिससे राज्यवासियों के लिए प्रमुख शहरों तक पहुँच आसान होगी।

Related Articles

Back to top button