पहले फेज की 121 सीटों पर नामांकन खत्म: INDIA ब्लॉक में खींचतान, 10 सीटों पर कैंडिडेट्स आमने-सामने; शाह बोले- लालू जंगलराज लाना चाहते हैं

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। मतदान 6 नवंबर को होगा। नामांकन खत्म होते-होते भी महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) में सीटों को लेकर खींचतान जारी रही। कांग्रेस ने 48 और भाकपा (माले) ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जबकि राजद अब तक अपनी पहली लिस्ट नहीं जारी कर सका। कई सीटों पर पार्टियां अपने-अपने सिंबल बांटती रहीं।

महागठबंधन की 10 सीटों पर सहयोगी दल आमने-सामने हैं। कांग्रेस और राजद ने 5-5 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, CPI और कांग्रेस तीन सीटों पर, तथा VIP और राजद एक सीट पर एक-दूसरे के खिलाफ हैं। VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने खुद चुनाव न लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वे डिप्टी CM बनना चाहते हैं और अब अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुटेंगे।

उधर, NDA की पांचों पार्टियों ने तालमेल से उम्मीदवार उतारे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में प्रबुद्धजन सम्मेलन में कहा कि “लालू प्रसाद नए चेहरे और नए कपड़ों में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं, जिसे बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।”

इसी बीच, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने छपरा से राजद प्रत्याशी के रूप में 24.81 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया। पशुपति पारस ने महागठबंधन से तालमेल न होने पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। पहले चरण के लिए अब नामांकन की जांच और प्रत्याशी सूची तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Exit mobile version