रायपुर में बेअसर रहा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान, बिना हेलमेट मिल रहा पेट्रोल

रायपुर। रायपुर जिले में 1 सितंबर से पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा शुरू किया गया ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान पहले ही दिन बेअसर साबित होता नजर आ रहा है। अभियान के तहत तय किया गया था कि बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग दिखी। कई पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे लोगों को आसानी से पेट्रोल मिलता रहा।

बता दें कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने यह फैसला सड़क हादसों को कम करने और लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया था। एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपकर इस अभियान की जानकारी दी थी। साथ ही प्रशासन ने भी इसे पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया था।

लेकिन अभियान की शुरुआत के दिन ही पंपों पर इसकी सख्ती दिखाई नहीं दी। कई जगह बिना हेलमेट पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों को बिना रोक-टोक पेट्रोल दिया गया। इससे साफ है कि एसोसिएशन और प्रशासन के प्रयासों के बावजूद अभियान का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अभियान को सफल बनाने के लिए सिर्फ घोषणा काफी नहीं है, बल्कि पंप संचालकों को भी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन को लगातार निगरानी रखनी होगी। फिलहाल, ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान चर्चा का विषय तो बना है, लेकिन इसकी प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Exit mobile version