Mungeli news: नहीं बाज आ रहे लकड़ी तस्कर, अब पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। (Mungeli news)लोरमी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बांधा में पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है।

3 लकड़ी तस्करों के घर संयुक्त कार्रवाई की गई है।

जिसमें लाखों रुपए की कीमती चिरान लकड़ी टीम ने जप्त किया है।

महीने भर के अंदर अवैध लकड़ी तस्करों के ऊपर दूसरी बार बड़ी कार्यवाही हुई।

(Mungeli news)पुलिस व फॉरेस्ट की संयुक्त कार्यवाही से अवैध लकड़ी तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।

 arrest: लगातार मिल रही कामयाबी, शहीदी सप्ताह के 5 वें दिन 2 माओवादी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर अवैध लकड़ी तस्करों के ऊपर छापामार कार्यवाही की गई।

(Mungeli news)जैसे ही कार्यवाही की भनक लकड़ी तस्करों को लगी मौते से फरार हो गए।

पूर्व में भी ग्राम बांधा के 13 लोगों के ऊपर कार्यवाही हुई थी।

ग्राम बांधा के तीन लोगों के घर छापेमारी कार्यवाही की गई थी।

कार्यवाही में लाखों रुपए की इमारती लकड़ी चिरान जप्त हुई थी।

Corona: नहीं थम रहा कहर, अब बैंक का कैशियर निकला संक्रमित, कर्मचारियों में दहशत

गौरतलब है कि लगातार अवैध लकड़ी तस्करों के ऊपर हो रही कार्यवाही के बाद भी संलिप्त लकड़ी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं।

फिर भी लकड़ी के अवैध तस्करी का मामला बढ़ते जा रहा है।

 

Exit mobile version