लखनऊ। यूपी के सैफई में वैक्सीन (Vaccine) नहीं तो शराब नहीं जी हां…..अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौत के बाद यूपी के सभी जिलों में आबकारी विभाग की छापेमारी जारी है. इसी बीच सैफई में तैनात एसडीएम हेम कुमार सिंह ने शराब की दुकानों पर चेकिंग की. साथ ही उन शराब की दुकानों पर पोस्टर चस्पा करवा दिए. पोस्टरों पर लिखा हुआ है कि लोगों को शराब की बिक्री तभी की जाएगी जब वे अपने कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाएंगे. पहले वैक्सीन लगवाएं, उसके बाद शराब खरीदने आएं.
एसडीएम ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दे दी है कि बिना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र देखे किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री न की जाए. सबसे प्रमुख बात यह है कि देश में मात्र तीन परसेंट वैक्सीनेशन होने के बाद वैक्सीनेशन के टारगेट को बढ़ाने के लिए अब अधिकारी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. हालांकि, यह बात है कि जिस प्रकार से राजस्व बढ़ाने में शराब की दुकानों का सहयोग रहता है. उसी तरह से प्रदेश में अब वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए भी शराब की दुकानों का सहारा लिया जा रहा है.
दुकानदारों का कहना है कि एसडीएम साहब आए थे. पोस्टर लगवा कर गए हैं. साथ ही यह भी कह गए हैं कि बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के किसी को भी शराब की बिक्री न की जाए. अब हम लोग ज्यादातर लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए कह रहे हैं. कई लोग बिना वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के भी आए उन्हें हम बिना शराब बिक्री किए वापस लौटा रहे हैं.
आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब की दुकानों के लिए ग्राहकों का वैक्सीनेशन कराना का कोई आधिकारिक आदेश नहीं है. लेकिन सैफई के एसडीएम यदि ऐसा कर रहे हैं तो वह स्वविवेक से कर रहे हैं. वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना अच्छी बात है लेकिन शराब बिक्री के लिए अनिवार्य नहीं है.