रुझानों में फिर नीतीश सरकार, NDA को बढ़त; महागठबंधन पिछड़ा, तेजप्रताप पीछे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना तेज रफ्तार से जारी है और शुरुआती रुझान एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने के संकेत दे रहे हैं। 243 सीटों में NDA 152 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 79 सीटों पर आगे चल रहा है। निर्दलीय और अन्य 11 सीटों पर बढ़त में हैं। प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी किसी भी सीट पर आगे नहीं दिख रही।

बड़े चेहरों में तेजस्वी यादव राघोपुर से NDA के सतीश यादव पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं महुआ से तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे हैं। तारापुर से सम्राट चौधरी और लखीसराय से विजय सिन्हा आगे हैं। छपरा से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल और दानापुर से रीतलाल यादव भी बढ़त में हैं।

पटना और अन्य जिलों में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। मोतिहारी में काउंटिंग सेंटर के बाहर वाटर कैनन तैनात किए गए हैं और पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी काउंटिंग सेंटरों पर पैदल और घुड़सवार पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।

इस बार बिहार में दो चरणों में रिकॉर्ड 67.10% मतदान हुआ है, जो 2020 से करीब 10% अधिक है। शुरुआती रुझानों में BJP 73 सीटों पर और JDU 69 सीटों पर आगे है, जिससे साफ है कि NDA सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है। वहीं RJD 62 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर है।

अभी पोस्टल बैलेट की गिनती कई जिलों में जारी है। कुछ जगह काउंटिंग देरी से शुरू हुई, लेकिन सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम के बीच परिणामों की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। बिहार की जनता बदलाव या निरंतरता—अंतिम फैसला आज आने वाला है।

Exit mobile version