Hydrogen कार का इंतजार खत्म, नितिन गडकरी ने संसद तक की सवारी, जाने खासियत

नई दिल्ली। देश की पहली हाइड्रोजन कार की सवारी शुरू हो चुकी है. अब जल्द ही वह समय आएगा भारत में हाइड्रोजन कारें सड़क पर फर्राटा भरती दिखाई देंगी.

बुधवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद तक हाइड्रोजन कार की सवारी की. उन्होंने पहले कई मौकों पर इस कार के जल्द लॉन्च होने का ऐलान किया था.

नितिन गडकरी जब संसद पहुंचे तो हाइड्रोजन कार आकर्षण का केंद्र बनी. टोयोटा कंपनी ने इस कार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया है.

एक बार टैंक फुल होने पर चलेगी 600 किलोमीटर

हाइड्रोजन फ्यूल (hydrogen fuel) कार बनाने वाली टोयोटा कंपनी के अधिकारी ने कहा कि इस कार में पांच मिनट में हाइड्रोजन टैंक फुल हो जाएगा और एक बार टैंक फुल कराने के बाद 600 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

Exit mobile version