थोड़ी देर में मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण,आम बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पूर्ण बजट संसद में प्रस्तुत करेंगी और उनका बजट भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा. बजट पेश होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी.

बजट में टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव

इस बजट से उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें मोदी 3.0 के 5 साल का रोडमैप होगा. इसमें विकसित भारत की रणनीति का भी खुलासा होगा. अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने ठोस कदम उठाए जा सकते हैं. इसके साथ ही रोजगार बढ़ाने के लिए नए फैसले लिए जाएंगे. ग्रीन इकोनॉमी पर जोर रह सकता है.

इस बजट में टैक्स स्लैब में भी बदलाव की उम्मीद है. स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50 लाख रुपए से बढ़ाने की उम्मीद है. नई फैक्टरी और नए निवेश पर कम कॉरपोरेट टैक्स का विकल्प मिल सकता है. पीएम स्वानिधि योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा.

Exit mobile version