नगरीय निकाय चुनाव: आज जारी हो सकती है आचार संहिता, दोपहर को होने वाले प्रेस कॉफ्रेंस में दी जाएगी जानकारी

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता जारी किए जाने की संभावना है। यह आचार संहिता दोपहर 3 बजे के बाद कभी भी जारी हो सकती है। चुनावों के तहत 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में चुनाव होंगे, साथ ही 47 नगरपालिका, 95 नगर पंचायत और 11669 ग्राम पंचायतों में भी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।

चुनाव कार्यक्रम की जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में दी जाएगी, जो आज निर्वाचन भवन में होगी। आचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी प्रचार और अन्य गतिविधियों पर नियंत्रण किया जाएगा, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हो सकें।

Exit mobile version