बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सल गतिविधियों से जुड़े मामलों को लेकर छापेमारी की है। टीम ने आज सुबह 5 बजे से जिले के चार अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई शुरू की।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बीजापुर के भैरमगढ़, आवापल्ली, तररेम और अन्य क्षेत्रों में की जा रही छापेमारी का उद्देश्य नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाना और उनसे जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रखना है।
इससे पहले पालनार क्षेत्र में हुई कार्रवाई में नक्सल सामग्री की बरामदगी और एक संदिग्ध की गिरफ्तारी यह संकेत देती है कि सुरक्षा एजेंसियां नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने के लिए संगठित तरीके से काम कर रही हैं। इन अभियानों से न केवल सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि क्षेत्र के लोगों में भरोसा भी बढ़ेगा।