NH 66भोपालपटनम और मद्देड के बीच सड़क किनारे नक्सलियों ने फेंका पर्चा, सीएम भूपेश के प्रवास का विरोध, बहिष्कार करने की अपील

जगदलपुर। नक्सलियों के मद्देड एरिया कमेटी द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग 66 भोपालपटनम और मद्देड के बीच सड़क किनारे मुख्यमंत्री दौरे के बहिष्कार को लेकर भारी मात्रा में पर्चे फेंके. फेंके गए पर्चे में सरकार के एजेंट भूपेश बघेल का 19 मई को बीजापुर जिले में आकर लोकसभा चुनाव प्रचार करने का बहिष्कार करने की अपील की हैं.

मिली जानकरी के मुताबिक , 19 मई को मुख्यमंत्री का चौपाल बीजापुर जिले के भोपालपतनम ब्लाक के मद्देड गांव और उसूर ब्लाक के आवपल्ली में तय था. लेकिन इसमें संसोधन करते हुए मद्देड के आगमन को एकाएक कैंसिल कर मद्देड की जगह भैरमगढ़ ब्लाक के कुटरू तय हुआ है.

Exit mobile version