छात्रों ने NH 130 सी पर किया चक्काजाम, स्कुली छात्रों में दिखा रोष

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गोहरापदर के निर्देश नेतृत्व में आज महाविद्यालयीन और स्कुली छात्रों में रोष देखने को मिला। ये रोष नवीन महाविद्यालय और उरमाल तथा गोहरापदर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवनों के निर्माण को लेकर था। छात्र इतने नाराज़ थे कि एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ता और छात्रों ने गोहरापदर के बीच चौक पर बैठकर एन एच 130 सी में जाम लगा दिये। छात्र संगठन के चक्का जाम से देवभोग रायपुर मार्ग घंटों तक बाधित रहा। यात्री बस प्राइवेट वाहन सहित माल वाहक गाड़ियों के चक्के थम गये। छात्र संगठन के कार्यकर्ता और स्कुली छात्र बीच सड़क पर घंटों जाम लगा कर नारेबाजी करते रहे।जाम की सूचना प्रशासन को पहले से थी स्थानीय प्रशासन के अफसर सबेरे से पहुंचकर छात्र संगठन के कार्यकर्ता और छात्रों को मनाते रहे पर छात्र व छात्र संगठन मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं।

छात्रों के द्वारा लगाये जाम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रंजन यादव सहित कोष प्रमुख क्षितिज नारायण तिवारी और नगर मंत्री विकेश नागेश शामिल हुये। मैनपुर एसडीएम,बीईओ ने पन्द्रह दिनों में समस्या हल करने आश्वासन दिया पर छात्र अपने मांगों पर अड़े रहे।

Exit mobile version