न्यू-ईयर का जश्न: छत्तीसगढ़ में रात 10:30 के बाद भी बजते रहे DJ, होटल-क्लबों में थिरके लोग, हादसे में एक मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए पूरे प्रदेश में धूमधाम से जश्न मनाया गया। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, अंबिकापुर और बस्तर के शहरों में रात भर उत्सव का माहौल बना रहा। नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को भी उत्सव जारी रहेगा।

रायपुर में अलग-अलग होटलों और क्लबों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया। बिलासपुर और दुर्ग में भी होटलों और रेस्तरां में युवा और परिवारिक समूह DJ की धुन पर थिरकते नजर आए। वीआईपी रोड स्थित क्लब और पब सबसे ज्यादा भीड़ देखे गए। प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ, और होटल-रेस्तरां में रात 10:30 बजे के बाद भी DJ बजे।

बिलासपुर में होटलों और रेस्तरां में लाइव म्यूजिक, स्पेशल मेन्यू और डीजे नाइट के बीच लोग शाम से देर रात तक नाचते और जश्न मनाते रहे। कई जगहों पर काउंटडाउन के साथ फव्वारे, लाइट शो और केक कटिंग कार्यक्रम ने उत्सव को और जीवंत बना दिया।

दुर्ग शहर में भी होटल, क्लब और कैफे में भारी भीड़ उमड़ी। रॉकिंग लाइटिंग, आतिशबाजी और लाइव म्यूजिक के बीच युवा और परिवारियों ने नए साल का स्वागत किया। अंबिकापुर और बस्तर में भी लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ उत्सव मनाया।

हालांकि, उत्सव के बीच रायपुर के गुढियारी थाना इलाके में सड़क हादसा हुआ। मरीन ड्राइव के पास तेज रफ्तार कारों की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। दो अन्य युवक घायल हुए। मृतक के परिजन ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

प्रदेश में जश्न और उत्साह के बीच प्रशासन ने करीब 500 पुलिसकर्मी 26 जगहों पर तैनात किए थे, लेकिन हादसों और नियम उल्लंघन की घटनाओं से सतर्कता की जरूरत दिखाई दी।

छत्तीसगढ़ के होटल, क्लब और सार्वजनिक स्थलों पर नया साल उत्सव रंग-बिरंगे कार्यक्रमों, संगीत और आतिशबाजी के साथ मनाया गया, जबकि सुरक्षा और ट्रैफिक की चुनौतियां भी बनी रहीं।

Exit mobile version