रायपुर। नवा रायपुर के सेक्टर-19 में छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन तेजी से बन रहा है। यह भवन 51 एकड़ में फैला होगा और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अब तक 95% काम पूरा हो चुका है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज इसकी प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि यह काम हर हाल में सितम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जाए।
क्या-क्या हो रहा है खास?
- तीन हिस्सों में काम: सचिवालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल
- फायर फाइटिंग सिस्टम, सोलर पैनल और ऑडिटोरियम
- दर्शक दीर्घा, मीडिया गैलरी, पुस्तकालय और गार्डन
छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित एक खास संग्रहालय भी बनेगा
सीएम साय ने कहा कि यह भवन छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगा और नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।