बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम बेलनार में जिला दंतेवाड़ा पुलिस एवं CRPF 165वीं वाहिनी द्वारा नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (F.O.B.) स्थापित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजना “नियद नेल्लानार” के तहत ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना है।
प्रतिकूल मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों ने साहस और दृढ़ निश्चय के साथ माओवादियों के कोर जोन क्षेत्र में यह कैंप स्थापित किया। इस सुरक्षा कैम्प से अब बीजापुर और नारायणपुर के अब तक पहुंचविहीन गांवों को सड़क, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, स्वास्थ्य केंद्र, पीडीएस दुकानों और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।
जिला बीजापुर के दूरस्थ क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन एवं विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए यह कैंप श्री सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया। इस कार्य में दंतेवाड़ा पुलिस, 165वीं बटालियन सीआरपीएफ, कोबरा 201, यंग प्लाटून 230 और यंग प्लाटून 111 वाहिनी की सक्रिय भागीदारी रही।
30 सितंबर 2025 को स्थापित इस FOB के माध्यम से माओवादियों की अंतर-जिला गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और नक्सल विरोधी अभियानों की गति बढ़ेगी। ग्रामीण अब सड़क, पुल, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और मोबाइल कनेक्टिविटी का लाभ सीधे प्राप्त कर सकेंगे।
बेलनार FOB की स्थापना अबूझमाड़ में शासन और सुरक्षा बलों की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। यह पहल न केवल नक्सल उन्मूलन को मजबूती देगी, बल्कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। यह उपलब्धि सामूहिक समर्पण, समन्वय और पेशेवर क्षमता का परिचायक है, जो मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के लक्ष्य की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगी।