कांग्रेस में नए जिलाध्यक्षों का पदभार ग्रहण

टीएस सिंहदेव बोले यह नियुक्ति कांग्रेस के मूल स्वरूप में बड़ा परिवर्तन

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव के तहत आज नवनियुक्त जिला अध्यक्षों ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।

राजधानी स्थित गांधी मैदान के जिला कांग्रेस भवन में रायपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के जिलाध्यक्षों ने अपनी जिम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम में जिला और प्रदेश स्तर के बड़े पदाधिकारियों की भारी उपस्थिति रही। इसी के साथ कांग्रेस ने पूर्व जिला अध्यक्षों को उनके पदों से मुक्त कर दिया है।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए संगठनात्मक बदलाव पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “यह नियुक्ति कांग्रेस के मूल स्वरूप को बदलने वाली है। हमारी कोशिश है कि कांग्रेस भी कैडर-बेस्ड पार्टी के रूप में खड़ी हो। पार्टी के भीतर लोग व्यक्ति-विशेष से अधिक जुड़ने लगे थे, जबकि संगठन सर्वोपरि होना चाहिए। अब संगठन आगे होगा और व्यक्ति थोड़ा पीछे।”

सिंहदेव ने आगे कहा कि इस तरह के परिवर्तन में समय लगता है, लेकिन परिवर्तन जितनी जल्दी हो उतना बेहतर है, वरना पार्टी पीछे रह जाती है। उनके इस बयान को कांग्रेस संगठन में चल रहे व्यापक पुनर्गठन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

वहीं, पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद की नींव को लेकर भी सिंहदेव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के विशेष प्रावधानों के तहत हुई कार्रवाई से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। देश का हर नागरिक अपनी आस्था के अनुसार पूजा-अर्चना करने के लिए स्वतंत्र है और इस संवेदनशील विषय पर सभी को समानता और सम्मान बनाए रखना चाहिए।

Exit mobile version