नए DGP के लिए UPSC को भेजा गया अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नए राज्य पुलिस प्रमुख (डीजीपी) के चयन के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों का पेनल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेज दिया है। इन तीन अधिकारियों में 92 बैच के आईपीएस पवनदेव, अरुणदेव गौतम, और 94 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता के नाम शामिल हैं। हालांकि, पहले पेनल में पांच नाम थे, जिनमें आईपीएस एसआरपी कल्लूरी और आईपीएस प्रदीप गुप्ता का नाम भी था, लेकिन अंत में तीन नामों का पेनल फाइनल किया गया है। अब यूपीएससी इन नामों पर विचार करेगा और राज्य सरकार को अंतिम चयन के लिए मार्गदर्शन देगा।

Exit mobile version