फिर बढ़े कोरोना के नये मरीज, सामने आए इतने लाख नए केस….3874 मरीजों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है और पिछले 24 घंटो के दौरान इस संक्रमण के 2.76 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान इस संक्रमण को 3.69 लाख से अधिक लोगों ने मात दी है।

इस बीच 11 लाख 66 हजार 090 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 70 लाख नौ हजार 792 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,76,070 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 57 लाख 72 हजार 400 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 69 हजार 077 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक 2,23,55,440 इस महामारी को मात दे चुके हैं और रिकवरी रेट, जिससे रिकवरी दर 86.74 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 96,841 कम होकर 31 लाख 29 हजार 878 हो गये हैं।

इसी दौरान 3,874 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गयी है। 

Exit mobile version