शिमला। (Corona) कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के तीन डॉक्टर पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें दस दिन बाद कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद तीनों का कोरोना टेस्ट कराया गया. (Corona) तीनों डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें एहतियातन होम आइसोलेट कर दिया गया है. अभी तक इन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई गई है.
(Corona) इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानियां ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन को संक्रमण से नहीं जोड़ सकते हैं. खुराक मिलने से पहले उन्हें संक्रमण हो सकता है. उन्होंने कहा कि दवा लगाने के बाद तीन से चार महीने बाद एंटी बॉडी बनती है.