राजनांदगांव। (Negligence) जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर डोगरगांव ब्लाक में कोरोना से हाल बेहाल है। वहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौन है। इससे पहले बीते बुधवार की तरह गुरुवार को प्रशासन के बदइंतजामी की कलई खुल गई है।
(Negligence) आए दिन हो रही मौतों से कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों में दहशत का माहौल है। और प्रशासन पर ठीक से व्यवस्था ना कराने का आरोप लगा रहे हैं।
इधर डोंगरगांव कोविड सेंटर में कोरोना से आसरा निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन के साथ दाह संस्कार नहीं किया।(Negligence) जबकि कोरोना से मृत व्यक्ति के परिजनों को शवों को निजी वाहन से ले जाने की बात कही है। 4 घंटे इधर-उधर भटकने के बाद परिजन ट्रैक्टर में कोरोना से मृत व्यक्ति का शव ले गए। इस मामले में नगर के जनप्रतिनिधि और प्रशासन का रवैया निराशाजनक है। कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच जनप्रतिनिधि आम नागरिकों का सुध भी नहीं ले रहे हैं।