ड्यूटी में लापरवाही, SSP ने TI समेत तीन पर लिया एक्शन

रायपुर। रायपुर में VIP रोड पर चेकिंग के दौरान मिली साढ़े 10 लाख रुपये की नकदी को लेकर लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही, चेकिंग टीम में शामिल प्रधान रक्षक रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और शिव निराला को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के मुताबिक, 4 और 5 अगस्त की दरमियानी रात माना थाना की पेट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध वाहन की तलाशी ली, जिसमें से साढ़े 10 लाख रुपये नकद बरामद हुए। पुलिसकर्मियों ने यह कैश थाने लाने के बाद बिना किसी वैधानिक कार्रवाई के व्यक्ति को अगले दिन लौटाने का वादा किया। अगले दिन संबंधित व्यक्ति थाने पहुंचा और कैश वापस कर दिया गया।

मामले में सबसे गंभीर बात यह रही कि पूरी कार्रवाई का कोई रिकॉर्ड थाना रोजनामचा में दर्ज नहीं किया गया। SSP को मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए TI को उचित वैधानिक कार्रवाई न करने के लिए लाइन अटैच कर दिया गया। वहीं, चेकिंग में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, बल्कि संदिग्ध नकदी बरामदगी के मामलों में पारदर्शिता और नियम पालन की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है। SSP ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Exit mobile version