नीला ड्रम कांड: पति की हत्या कर प्रेमी संग फरार हुई महिला, पुलिस ने किया राजफाश

दिल्ली। राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में नीले ड्रम से बरामद शव मामले का खौफनाक सच सामने आ गया है। पुलिस ने सोमवार को मृतक हंसराम की पत्नी सुनीता और मकान मालिक के बेटे जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को घर की छत पर मिले ड्रम में शव मिलने के बाद मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था।

पुलिस के अनुसार, हंसराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था और अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास में किराए के मकान में रहता था। रविवार को उसके शव को छत पर रखे नीले ड्रम में पाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल हुआ। इसके बाद शव को ड्रम में बंद कर नमक डाल दिया गया, ताकि वह गल जाए। पड़ोसियों को जब तेज दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सच सामने आया।

जांच में खुलासा हुआ कि सुनीता का मकान मालिक के बेटे जितेंद्र से प्रेम संबंध था। हंसराम अक्सर जितेंद्र के साथ शराब पीता था और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। वारदात के बाद सुनीता अपने प्रेमी और तीन बच्चों के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस हत्या की साजिश, हथियार और घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है। वहीं, इस सनसनीखेज मामले ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Exit mobile version