नवा रायपुर एयर शो: आसमान में तिरंगा और दिल का नजारा, गूंजे फाइटर जेट्स के शोर

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने रोमांचक एयर शो पेश किया। नौ हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए आसमान में ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे शानदार फॉर्मेशन बनाकर लोगों का मन मोह लिया। शो के दौरान आसमान भारतीय तिरंगे के रंगों से रंग गया और लोगों की तालियों से गूंज उठा।

सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने किया, जबकि छत्तीसगढ़ के स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल इस विशेष टीम का हिस्सा रहे। गौरव ने कहा कि अपने गृह राज्य में प्रदर्शन करना उनके लिए गर्व और भावनात्मक क्षण था। फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने शो की कमेंट्री करते हुए दर्शकों को प्रत्येक फॉर्मेशन की जानकारी दी, जिससे माहौल और भी रोमांचक बन गया।

कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोग सेंध तालाब के आसपास जुटे। भीड़ के कारण तेलीबांधा से सेंध लेक तक करीब 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही, जिससे कई वीआईपी वाहन भी प्रभावित हुए।

राज्योत्सव के इस एयर शो ने नवा रायपुर के आसमान को देशभक्ति और उत्साह से भर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना।

Exit mobile version