पुलिस के शासकीय वाहन में नक्सलियों ने आईडी विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश की, बाल – बाल बचे थाना प्रभारी और आरक्षक

बीजापुर। जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस के शासकीय वाहन में नक्सलियों ने आईडी विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश की है। नक्सलियों के इस हमले में फ़रेसगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह और एक आरक्षक बाल बाल बच गए, लेकिन गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह वाहन में बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही उनका वाहन सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पहुंचा और जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि हमले में थाना प्रभारी और आरक्षक सुरक्षित है। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है।

Exit mobile version