लगातार तीसरी बार पर्चा फेंककर नक्सलियों ने विधायक अनूप नाग को दी धमकी

कांकेर. नक्सलियों ने जुलाई महीने में लगातार तीसरी बार पर्चा फेंककर विधायक अनूप नाग को आदिवासी विरोधी बताया है. इस बार पर्चे बड़गांव छिंदपाल मुख्यमार्ग के अलावा बड़गांव प्रतापपुर मार्ग पर मिले हैं. पर्चे भाकपा माओवादियों के आरकेबी डिविजनल कमेटी ने जारी किए हैं. पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है ” किसानों को धोखा देने वाले मक्का व्यापारी को कांग्रेस के अलावा भाजपा के भी पूर्व नेता बचा रहे हैं.” यही नहीं अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को आदिवासियों का विरोधी बताते उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार करने कहा है.

इससे पहले 2 बार फेंक चुके हैं पर्चे

पीवी – 39 और पीवी -42 के बाद बड़गांव में अब नक्सली पर्चे मिले हैं. नक्सलियों ने सबसे पहले 14 जुलाई को विधायक के खिलाफ पखांजूर के आगे पीव्ही 39 में पर्चे फेंके थे. इसके बाद 19 जुलाई को पीव्ही 42 में और इसके बाद अब तीसरी बार 25 जुलाई को बड़गांव के आसपास पर्चे फेंके गए हैं.

Exit mobile version