Naxalites surrendered: 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, माओवादियों के खोखली विचारधारा से तंग आकर किया आत्मसर्मपण, एसपी ने की पुष्टि

दंतेवाड़ा। (Naxalites surrendered) लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign) से प्रभावित होकर 4 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर सामान्य जीवन में लौटने आए हैं. चारों नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव (Dantewada SP Abhishek Pallav) ने पुष्टि की है. सभी नक्सली दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय थे.

Congress ने कहा- साइबर आतंकवाद की जिम्मेदार भाजपा की सरकारें

(Naxalites surrendered) आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि वह लगातार हो रहे खून खराबे और हिंसा से परेशान थे. सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने इस बात का एलान किया है कि वह सरेंडर कर गांव में विकास का कार्य करेंगे. ताकि आने वाली पीढ़ी हिंसा के रास्ते से दूर रह सके.

Congress Statement: उर्वरक और बीज की कमी के लिये मोदी सरकार जिम्मेदार, कहा- बीजेपी किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही

एसपी अभिषेक पल्लव ने चारों सरेंडर नक्सलियों की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कराई. जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी सरेंडर कर चुके नक्सलियों के खाते में 10 हजार रुपये की इनामी राशि दी गई. (Naxalites surrendered) चारों नक्सली कई हिंसा की वारदात में शामिल थे. इन नक्सलियों पर कई मामले दर्ज हैं. लोन वर्राटू अभियान के तहत एक वर्ष में अब तक 386 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 102 इनामी नक्सली हैं

Exit mobile version