नक्सलियों ने सड़क किनारे लगाया बैनर, आम जनता को बैनर से दूर रहने की कही बात…

कमलेश हिरा@पखांजुर। नक्सलियों का फिर से क्षेत्र में लगातार सक्रियता नजर आ रही है। बीती रात नक्सलियों ने परतापुर संगम सड़क किनारे बैनर लगाया। सुबह ग्रामीणों ने देखा सड़क किनारे बैनर लगा हुआ है। भींगीडर गाँव के पास बैनर लगाया गया। बैनर में आम जनता के लिए संदेश लिखा था “आम जनता बैनर के पास न जाये इसमें खतरा है। यह पूरी घटना परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है…

Exit mobile version