नक्सलियों की जनअदालत में ग्रामीणों के 8 परिवार दोषी; गांव निकाला का दिया निर्देश, देखे वीडियो….

बीजापुर (शिवेंदु त्रिवेदी)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के  बारसूर थाना क्षेत्र के तुशवाल पंचायत के दो गांवों के 8 परिवारों को नक्सलियों ने गांव से बेदखल कर दिया है। इन परिवारों पर नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने थुलथुली मुठभेड़ के दौरान मुखबिरी की थी।

ग्रामीणों के अनुसार नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन की कंपनी 6 की प्रमुख डीवीसी निर्मला के साथ आए 50 से अधिक नक्सलियों ने तीन दिन पहले एक जनअदालत लगाकर इन परिवारों को गांव छोड़ने का आदेश दिया। नक्सलियों ने साफ तौर पर कहा कि अगर ये परिवार वापस आए तो उनकी जान ले ली जाएगी। इसके बाद ये आठ परिवार अब दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-06-at-11.16.55-AM.mp4

दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर में है गांव

तुशवाल गांव बीजापुर जिले का एक राजस्व ग्राम है और दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर स्थित है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि जनअदालत के दिन 50 से 60 नक्सलियों का एक समूह गांव में आया था, जिसमें डीवीसी निर्मला, ललिता, पाकलू, रामधर और राजेश जैसे लोग शामिल थे। पीड़ितों के मुताबिक, उस दिन गांव में खौफ का माहौल था, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं नक्सली उन्हें भी मौत का फरमान न सुनाएं। अब ये परिवार बस्तर जिले के किलेपाल में पनाह लेने का सोच रहे हैं, जहां उनके रिश्तेदार रहते हैं। कुछ परिवार दंतेवाड़ा जिले के पनेड़ा और वाहनपुर में भी शरण ले रहे हैं।

देखे वीडियो…..

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-06-at-11.16.51-AM.mp4
Exit mobile version