Naxalites killed villager: नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या, बीजापुर में माओवादियों ने ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा, बाद में धारदार हथियार से वारकर उतारा मौत के घाट

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Naxalites killed villager) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नुकनपाल निवासी मुरै कुडियम को घर से बाहर दौड़ाकर नक्सलियों ने पकड़ा। फिर हत्या कर उसके शव को आंगनबाड़ी के करीब छोड़ दिया। जिसके बाद से इलाक में दहशत का माहौल है। (Naxalites killed villager) मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।

The snake came out in the protected reserve center: रक्षित आरक्षित केंद्र में नागदेव, फन फैलाए बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा, प्लास्टिक की बोरी में डालकर जंगल में छोड़ा गया सांप

(Naxalites killed villager) गौरतलब है कि कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को फिर नक्सलियों ने अम्बेलि गांव के युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और हत्या कर शव को कुटरू से 5 किमी की दूरी पर शव को फेंक दिया।

Exit mobile version