Bijapur: नक्सलियों ने जवान को मौत के घाट उतारा, तीन दिन पहले किया था अपहरण

रायपुर। बीजापुर जिला से तीन दिन पहले अपहरण किए एएसआई की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। इसके बाद गंगालूर के पुलशुम पारा के रास्ते में उसकी लाश रख दी। जिसके साथ एक पर्चा भी था।

 बता दें कि 21 अप्रेल की शाम लगभग 4 बजे गंगालूर इलाके के पालनार मेला पंहुचे एएसआई मुरली ताती का अपहरण नक्सलियों ने कर लिया था।  36 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजुद उनका कोई सुराग नही मिला। एएसआई मुरली ताती की पत्नी मैनु ताती ने मीडिया के माध्यम से पति की सकुशल की रिहाई के लिए माओवादियों से गुहार लगाई थी।

Exit mobile version