जगदलपुर. विधायक समेत 2 नेताओं की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले माओवादी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए माओवादियों के पास से करीब 39 लाख रुपए नकद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली हैं.
बता दे कि आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिला में पेदाबायुलु-कोरुकोंडा क्षेत्र समिति के सचिव वंथला रामकृष्ण को गिरफ्तार किया है। रामकृष्ण ने सितंबर 2018 में आंध्र प्रदेश के डुम्ब्रीगुडा मंडल में तत्कालीन तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और सिवेरी सोमा सहित दो राजनीतिक नेताओं की हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक है। गिरफ्तार माओवादी वंथला रामकृष्ण के अलावा प्रभाकर उर्फ अशोक उर्फ गोड्डाली रायुडू के नाम से जाना जाता था।