शिवेंदु त्रिवेदी@नारायणपुर। जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के अमदाई खदान में करीब 11 बजे नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट & फायरिंग कर हमला किया ।जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग किया गया। नक्सलियों के हमला में CAF के 9वी वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शहीद हो गए।एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है जिनकी प्राथमिक उपचार कराया गया है। आस पास क्षेत्र में पुलिस बल & DRG & ITBP द्वारा सर्च की करवाई जारी है।
अमदाई खदान में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट और फायरिंग, एक जवान शहीद
