बीजापुर में नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, गिट्टी परिवहन में लगी दो टिप्पर को किया आग के हवाले 

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। बस्तर में प्रियंका गांधी के दौरे के बीच बीजापुर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। गंगालूर मार्ग पर गिट्टी परिवहन में लगी दो टिप्पर वाहनों में आगजनी किया। पदेड़ा गांव के पास घटना को अंजाम दिया गया है। गंगालूर थाना क्षेत्र का मामला है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची  है। 

इससे पहले बीजापुर नारायणपुर, सुकमा में कुछ दिन पहले आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में भी नक्सलियों ने 

सड़क निर्माण कार्य में लगी 10 गाड़ियों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में सभी गाड़ी जलकर खाक हो गई थी,  घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था।

Exit mobile version