बीजापुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। लेकिन गृह मंत्री के दौरे के दौरान बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक कायराना करतूत को अंजाम दिया।
बीजापुर के चिन्नाकवाली क्षेत्र में नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षा बलों ने हाल ही में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर एक मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया था। इससे बौखलाए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले एक साल में प्रदेश में नक्सल मुक्ति अभियान को और तेज किया है, जिसमें 100 से अधिक नक्सलियों को मारा गया है। अमित शाह के दौरे के दौरान वे शर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और फिर बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे सुरक्षाबलों से भी मुलाकात करेंगे और फिर रायपुर लौट जाएंगे, जहां प्रदेश के नेताओं के साथ एक अहम बैठक होगी।