छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला, बीजापुर के दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना 24 अक्टूबर की रात नेलकांकेर गांव की है।

जहां नक्सलियों ने गांव के दो लोगों रवि कट्टम (25) और तिरुपति सोढ़ी (38) को उनके घरों से जबरन बाहर खींचकर तेज धारदार हथियारों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों रिश्ते में मामा-भांजे थे। मृतक तिरुपति का भाई सीआरपीएफ में जवान है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने प्रतिशोध में इस वारदात को अंजाम दिया है।

गांव के लोगों के मुताबिक, देर रात करीब 11 बजे हथियारबंद नक्सली गांव में पहुंचे और दोनों को घर से बाहर ले गए। कुछ ही देर बाद उनके चीखने की आवाजें आईं और जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और कई परिवार गांव छोड़ने की तैयारी में हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बीजापुर एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे नक्सलियों की लोक अदालत की सजा या व्यक्तिगत दुश्मनी की भी जांच की जा रही है। इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और नक्सलियों की तलाश के लिए जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Exit mobile version