नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के घने जंगलों में 27 नक्सलियों को मार गिराया। एनकाउंटर स्थल से अब तक 20 शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जा चुके हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है।
इस कार्रवाई में नक्सल संगठन का महासचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य बसवा राजू भी मारा गया है। उस पर सरकार ने 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था। बसवा राजू कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर इलाके में बसवा राजू मौजूद है।
इसी सूचना पर CRPF और पुलिस बल को रवाना किया गया। जंगल में घुसते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र में चल रही है। अबूझमाड़ क्षेत्र लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ रहा है, लेकिन सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई बड़ा झटका साबित हुई है।
गृहमंत्री ने दी जानकारी
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि कार्रवाई में एक जवान घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।