मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेरा, बॉर्डर पर 15 नक्सली ढेर

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना इलाके में हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। यह मुठभेड़ रविवार रात से मंगलवार तक चली, जिसमें रुक-रुककर फायरिंग की गई। ऑपरेशन कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी के जंगल में चल रहा है, जहां करीब 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर रखा है।

फिलहाल 3 किलोमीटर के इलाके में नक्सली सिमट गए हैं, और इन पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी और स्पेशल जोनल कमेटी के कई बड़े लीडर्स मारे जा सकते हैं। इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है, जिसे रायपुर एयरलिफ्ट कर भेजा गया।

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा के डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version