नक्सलियों की कायराना करतूत, दो ग्रामीणों की बेरहमी से की हत्या

बीजापुर। जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। माओवादियों ने दो निर्दोष ग्रामीणों को मौत के घाट उतार डाला। मरे गए ग्रामीणों की पहचान राजू कारम और मुन्ना माडवी के रूप में हुई है। जो कि तररेम थाना क्षेत्र के बुड़गी चेरु के रहने वाले हैं। हालांकि अभी पुलिस की और से मामले की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version