बीजापुर। दक्षिण बस्तर डिवीजन के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में PLGA बटालियन नंबर 01 और CRC (सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी के 12 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए माओवादी PLGA बटालियन और CRC कंपनी के सदस्य थे, जिनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
12 हार्डकोर माओवादियों का शव बरामद, PLGA बटालियन और CRC कंपनी के थे सदस्य
